भीतहरवा से निकली न्याय यात्रा दूसरे दिन भी जारी. मथुरा, मरजदवा, बलथर, बैशखवा में जनसभा और जनसंवाद का हुआ आयोजन।सरकारी योजनाओं को लागू करने वाले स्किम वर्करों को भी न्यूनतम मजदूरी नहीं दे रही है नितीश सरकार।सबसे पहले गरीबों को जमीन और जमीन का काग़ज़ दे. नितीश सरकार उसके बाद जमीन का सर्वे कराये: विधायक। नदियों से कटाव झेल रहे गाँवों और खेतों को बचाने में जल संसाधन का पैसा खर्च नहीं कर पोखर का भीड़ का सौन्दर्यीकरण पर खर्च करना बंद करें सरकार: वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता

प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार।बेतिया (सोनू भारद्वाज)

(बदलो बिहार न्याय यात्रा आज दूसरे दिन जारी है).

यात्रा का समापन 27 अक्टूबर को पटना में आयोजित बदलो बिहार न्याय सम्मेलन से होगा. पोखरिया, मथुरा, मरजदवा में जनसभा, बलथर चौक पर डाक्टर भीमराव आंबेडकर जी और सरदार बल्लभ भाई पटेल के प्रतिमा पर सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता सहित सैकड़ों नेताओं ने माल्यार्पण किया, जन सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले केन्द्रीय कमिटी के सह सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि आज से बदलो बिहार न्याय यात्रा 26 अक्टूबर को पटना पहुंचेंगी . 27 को मिलर हाई स्कूल में न्याय सम्मेलन होगा. नए बिहार के निर्माण की चल रही लड़ाई को मज़बूत बनाने के लिए न्याय सम्मेलन में शामिल होने के लिए लोगों से अपील किया. आगे कहा कि बिहार में अगर हमें विकास चाहिए, हमें न्याय चाहिए, हमें रोजगार चाहिए तो हमें इस बात की गारंटी करनी होगी कि गरीबों को बांटने की किसी भी साजिश को चकनाचूर कर देना है. आगे कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार के तमाम योजनाओं को लागू करने वाली स्किम वर्करों को भी (आशा कार्यकर्ता, स्कूल रसोईया, ममता, जीविका दीदी, आंगन वाडी) न्यूनतम मजदूरी तक नहीं दे रही है. देश के स्किम वर्करों के साथ साथ छात्र नौजवानों के साथ छलवा कर रहीं। आगे कहा कि नितीश सरकार अपने वादे के अनुसार सबसे पहले गरीबों को 5-5 डीसमिल जमीन दे. और जिस जमीन पर गरीबों का कब्जा है उस जमीन का काग़ज़ दे. उसके बाद जमीन का सर्वे कराये.

भाकपा माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य सह ऐपवा नेत्री सरोज चौबे ने कहा कि गरीबों पर बुलडोजर चल रहा है. दलितों पर हमले हो रहे हैं. महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है और ऐसे ही दौर में हम देख रहे हैं कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी के कुछ जहरीले नेता हिंदू–मुस्लिम कर रहे हैं. हिंदू मुस्लिम करके पूरे बिहार में माहौल खराब करना चाहते हैं.

किसान महासभा जिला अध्यक्ष सुनील कुमार राव ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि गया में किसी दलित मजदूर का हाथ काट लिया जा रहा है. सिवान में मूंछ रखने पर दलित शिक्षक की हत्या हो जा रही है. नीतीश जी कहते हैं कि भूमि सर्वे से भूमि विवाद खत्म हो जाएगा लेकिन हो रहा है उल्टा. भूमि सर्वे भूमिहीनों को बेदखल करने की साजिश है. इसलिए जबतक पर्चा नहीं मिलता भूमि सर्वे पर रोक लगाने की मांग करते हैं.

इंसाफ़ मंच जिला अध्यक्ष अख्तर इमाम ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार बिहार की जनता के साथ डबल धोखा कर रही है. जाति सर्वेक्षण के उपरांत दलितों –वंचितों के आरक्षण का विस्तार हुआ लेकिन कोर्ट का बहाना बनाकर सरकार धोखा दे रही है. वह बढ़े आरक्षण को संविधान की 9वीं अनुसूची में नहीं डाल रही. जीतन राम मांझी और चिराग पासवान की बोलती बंद है. सभा की अध्यक्षता कांग्रेस नेता किशोरी पटेल ने किया सभा का संचालन साधु शरण सिंह ने किया, इनके अलावा संजय राम, भोज राम, अच्छे लाल राम, किसान महासभा जिला सचिव इन्द्र देव कुशवाहा,शेख भोला, वीरेंद्र पासवान आदि नेताओं ने भी सभा को सम्बोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!