सीतामढ़ी एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया किआत्महत्या की पुष्टि हो चुकी है,अभी जांच चल रही है।
प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार।सीतामढ़ी ।
बैरगनिया।सीतामढ़ी जिला अंतर्गत बैरगनिया थाने के थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर कुंदन कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में थाना परिसर में उनके आवास में ही मौत हो गई।वहीं थानाध्यक्ष की मौत की सीतामढ़ी एसपी मनेाज कुमार तिवारी मौत की पुष्टि की हैं।आपको बताते चले कि ऐसा लगता है कि उन्होंने आत्महत्या कर ली हो, मगर जिन स्थिति में उनका शव बरामद हुआ है उससे पूरा मामला संदिग्ध लगता है। वे 2009 बैच के दारोगा थे। वे पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल के विक्रमगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। संपत चक पटना में उनकी शादी हुई थी। एक बेटा व एक बेटी थी।वहीं पुलिसकर्मियों का कहना है।कि शाम छह बजे के बाद से कमरे में वे थे। काफी देर हो गया था। गेट खटखटाया तो नहीं खोला गया।तब साढ़े नौ बजे गेट तोड़कर देखा गया तो वे गमछे से पंखे से फंदा लगाए हुए थे।हालांकि, जिस अवस्था में उनकी मृत्यु हुई है उससे मामला संदिग्ध भी लगता है, क्योंकि गले में गमछा लपेटा हुआ दिखाई पड़ता है।और दोनों पांव जमीन से अच्छी तरह टिके हुए हैं। बगल में कुर्सी रखी हुई मगर ऐसा प्रतीत होता है कि उनको मारकर किसी ने गमछे से खड़ा कर रखा है।थानाध्यक्ष की आत्महत्या की खबर जिले में जंगल में आग की तरह फैल गई। एसपी मनेाज कुमार तिवारी, एसडीपीओ सदर राम कृष्णा समेत तमाम पुलिस अफसर बैरगनिया थाने पहुंच गए।सीतामढ़ी एसपी मनोज कुमार ने मीडिया से मुखातिब के दौरान बताया कि आत्महत्या की पुष्टि हुई है।लेकिन यह भी कहा कि अभी जांच चल रही है। मौत के कारणों के बारे में उन्होंने भी अनभिज्ञता जाहिर की है सीतामढ़ी जिले में तैनाती से पहले वे मुजफ्फरपुर सदर थाना के थानाध्यक्ष रहे थे।उससे पूर्व कांटी के भी थानाध्यक्ष रह चुके हैं।और भी कई थानों में तैनात रहे हैं। उनकी गिनती तेज-तर्रार पुलिस अफसर में होती थी। उनके सहकर्मी बताते हैं।कि वे सुसाइड करने वाले अफसर नहीं थे, क्योंकि ऐसा काम बुजदिल करते हैं।वे बहादुर अफसर थे।इसी फरवरी माह में वे बैरगनिया के थानाध्यक्ष बनाए गए थे।उन्होंने तत्कालीन थानाध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार सिंह की जगह ली थी। बैरगनिया थाना में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष के रूप में कुंदन कुमार पिछले आठ माह से पदस्थापित थे। उनके नेतृत्व में इंडो-नेपाल बार्डर पर बैरगनिया जैसे सीमाई शहर में कई आपरेशन को सफलतापूर्वक पुलिस ने अंजाम दिया था।लेकिन पुलिस द्वार इसे गहनता जॉच किया जा रहा हैं।