प्रभात इंडिया न्यूज /डेस्क /बिहार।बगहा (समीउल्लाह कासमी)
अनुमण्डलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बगहा राजीव कुमार ने विभिन्न वादों में सुनवाई के दौरान कुल 48 मामलों में दोनो पक्षों की सुनवाई करते हुए जन शिकायत न्यायालय में 19 मामले का ऑन द स्पोर्ट मामले का निष्पादन किया .इस दौरान लोक जन शिकायत पदाधिकारी ने बताया कि न्यायालय में विभिन्न वादों को लेकर मामला दर्ज कराया गया था जिसमें राजस्व सम्बंधित (22) और थाना सम्बंधित (5) विद्युत विभाग संबंधित (5) नगर परिषद-(3) प्रखण्ड कार्यालय सबंधित-(1) कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमण्डल बगहा संबंधित-(2) ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल, बगहा-2 संबंधित (1) और अन्य 9 मामलों की सुनवाई हुई,इस प्रकार न्यायालय द्वारा कुल 19 मामलों की निवारण किया गया .वही दूसरी ओर अंचल अधिकारी ,थाना ,नगर परिषद समेत अन्य लंबित मामलों को शीघ्र निष्पादित करते हुए सुनवाई की अगली तिथि को प्रतिवेदन समर्पित करने का निदेश संबंधित पदाधिकारियों व अधिकारियों को समय से न्यायालय में उपस्थित रहने का भी निर्देश दिया .