प्रभात इंडिया न्यूज़/डेस्क /बिहार।सुधांशु कुमार
मोतीहारी। सुगौली टोल प्लाजा पर वाहन चालक एवम यात्रियों से मारपीट मामले में दो चालक गंभीर रूप से जख्मी,चालक का चल रहा है ईलाज। टोल प्लाजा कर्मियों ने वाहन चालक को जमकर की है।लाठी डण्डें से की है पिटाई।वही उक्त मामले मे हरसिद्धि के उप प्रमुख पति अरमान आलम अपने रिश्तेदार के साथ सुगौली जाने के क्रम में हुई है। वही घटना मे आक्रोशित लोगों ने घटना के बाद टोल प्लाजा पर ही धरना पर बैठे गए।पूर्व विधायक राजेंद्र राम,विजय रंजन,नयन कुशवाहा, प्रमुख पुत्र मनोज राम, राजेंद्र यादव सहित सैकड़ों लोग है शामिल हुए।मौके पर पहुंचे सुगौली थानाध्यक्ष अमित कुमार धरना पर बैठे लोगों को मानने में है जुटें।