प्रभात इंडिया न्यूज/ डेस्क/बिहार।भितहा (प्रभुनाथ यादव)
पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार मंगलवार को बाल विकास परियोजना भितहा के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर टी एच आर का वितरण किया गया जिसमें बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रशान्त कुमार झा द्वारा विभिन्न केन्द्रों पर अपनी उपस्थिति में राशन का वितरण करवाया गया।जिसमें केंद्र संख्या 49,61,69,59,51 पर अपनी उपस्थिति में लाभुको को राशन बंटवाया गया । सम्बंधित सेविकाओं को केन्द्र के साफ सफाई सहित अन्य गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करने का निर्देश दिया गया।वहीं परियोजना के अन्य केन्द्रों पर महिला पर्यवेक्षिका उर्वशी कुमारी और पुनम कुमारी द्वारा विभिन्न केन्द्रों पर अपनी उपस्थिति में राशन वितरण करवाया गया।