विजयदशमी पूजा के उपलक्ष्य मे कार्यक्रम का आयोजन,कार्यक्रम में महिला पुरुष बच्चो की उमड़ी रही भीड़।
प्रभात इंडिया न्यूज़/डेस्क/बिहार।बगहा (समीउल्लाह कासमी )
दशहरा मां दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने के साथ रविवार की रात्री में शहर के बगहा बाजार स्थित श्री काली स्थान पूजा समिति सदस्यों द्वारा देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसमे सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से जागरण प्रस्तुति के लिए महिला पुरुष कलाकार पहुंचे हुए थे .जिनके द्वारा देवी जागरण की प्रस्तुति दी गई कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि सह कांग्रेस के वरीय नेता सुरेंद्र प्रसाद कुशवाह ने द्वीप प्रज्वलित व फीता काट कर किया .इसके पश्चात उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि श्री काली स्थान पूजा समिति सदस्यों को बधाई दी और कहा कि बगहा में सर्व प्रथम श्री काली स्थान से मां दुर्गा प्रतिमा का पूजा का शुभारभ किया गया था जो अब शहर से लेकर प्रखंड के गांव तक जगह-जगह मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ शारदीय नवरात्र में भक्ति भाव से पूजा अर्चना की जाती है उन्होंने पूजा समिति सदस्यों को बेहतर ढंग से पूजा संपन्न होने की बधाई दी और दर्शकों को मां का आशीर्वाद सदैव मिलती रहे इसके लिए मां दुर्गा से प्रार्थना भी की इसके पश्चात देवी जागरण कार्यक्रम का शुभारंभ कलाकारों के द्वारा शुरू किया गया जिसकी प्रस्तुति देख दर्शन भक्ति भाव में मां भक्ति में गोता लगाते रहे मध्य रात्रि तक कार्यक्रम चला जिसमें महिला पुरुष बच्चों की अपार भीड़ बनी रही मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष अजय गुप्ता उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी सिंटू सिंह,कोषाध्यक्ष बजरंग अग्रवाल, पप्पू वर्मा,दीनानाथ प्रसाद ,अजायनाथ ,मुन्ना यादव ,रंजीत राज आदि सदस्यो की बेहतर ढंग से पूजा संपन्न कराने को लेकर लोगो ने बढ़ाई दी.