(प्रभात इंडिया न्यूज़/डेस्क /बिहार। पिंटू कुमार रौनीयार )
चौतरवा।पंचयात राज रतवल में एक विवाहित महिला की गला दबाकर हत्या करने का आरोप मृत महिला के मायके वाले लगा रहे हैं।वही घटना के बाद ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए है।मृत महिला की पहचान रतवल गांव निवासी राजकिशोर राम की 20 वर्षीय पत्नी पूजा देवी के रूप में हुई है।जिसका एक छोटा बच्चा भी है।मृतक पूजा देवी के पिता पतिलार वार्ड नंबर चौदह के मिश्रौली टोला निवासी बृज राम ने बताया है।कि लगभग डेढ़ साल पहले हिन्दू रीति रिवाज से रतवल गांव निवासी महेश राम के पुत्र राजकिशोर राम के साथ हुआ था।कल दिन सोमवार से ही परिवार में पति पत्नी के बीच विवाद चल रहा था।और आज लगभग ग्यारह बजे के आस पास अचानक फोन आया कि आपकी बेटी पूजा की मौत हो गईं है।वही घटना स्थल पर 112 की पुलिस टीम,पुलिस बलों के साथ चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार तथा बगहा से फोरेंसिक जांच टीम पहुंची थी।जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया।थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी आवेदन प्राप्त नही हुआ है।वही मृतक के मायके वाले ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं।फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच पड़ताल कर में अग्रेतर कार्यवाई करते हुए,जांच में जुट गईं है।