बिहार प्रदेश के 38 जिले से कबड्डी में करीब 532 एवं कुश्ती में 912 खिलाड़ी व टीम प्रभारी के भाग लेने की है संभावना।

प्रभात इंडिया न्यूज़ /डेस्क/बिहार।बेतिया (सोनू भारद्वाज)।

खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार पटना तथा जिला प्रशासन पश्चिम चंपारण के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय विद्यालय कबड्डी खेल प्रतियोगिता दिनांक 15-20 अक्टूबर तथा कुश्ती खेल प्रतियोगिता दिनांक 18- 20 अक्टूबर 2024 तक पश्चिम चंपारण में प्रारंभ होने जा रही है।

कबड्डी बालक आयु वर्ग अंडर-1, भार वर्ग 65 किलोग्राम के प्रतिभागी शिरकत करेंगे जबकि कुश्ती खेल विधा ग्रीको रोमन पद्धति में आयु वर्ग अंडर 17, 19 बालक प्रतिभागी कक्षा छठवीं से बारहवीं तक के सभी कोटि के नियमित रूप से अध्ययनरत खिलाड़ी पदक के लिए अपनी कला कौशल का प्रदर्शन करेंगे।जिला खेल पदाधिकारी, विजय कुमार पंडित ने बताया कि खेल विधा कबड्डी की प्रतियोगिता महाराजा स्टेडियम तथा कुश्ती की प्रतियोगिता इंडोर बैडमिंटन हॉल बेतिया में होगी। बिहार प्रदेश के 38 जिले से कबड्डी में करीब 532 एवं कुश्ती में 912 खिलाड़ी व टीम प्रभारी के भाग लेने की संभावना है। दोनों खेल विधाओं यथा कबड्डी में अठारह तथा कुश्ती में आठ तकनीकी पदाधिकारियो को विभाग द्वारा प्रतिनियुक्ति किया गया है। इसके आलावा शारीरिक शिक्षकों, सामान्य शिक्षकों, अनुभवी व्यक्तियों, खेल संघों के पदाधिकारियों आदि को आयोजन के लिए लगाया गया है।

उन्होंने बताया कि कबड्डी खिलाड़ियों का आवासन स्थल राज इंटर कॉलेज तथा कुश्ती बालक खिलाड़ियों का आवासन स्थल खेल भवन सह व्यायामशाला भवन बेतिया को बनाया गया है। विभाग द्वारा प्रतिनियुक्त तकनीकी पदाधिकारियों का आवासन स्थल आईबी भवन निर्माण प्रमंडल बेतिया में होगा।

उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर विजेता, उपविजेता, प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मेडल, ट्रॉफी, प्रमाण पत्र से नवाजा जाएगा। उद्घाटन कार्यक्रम के तहत दीप प्रज्वलन, झंडोतोलन, संत अग्नेश बालिका मध्य व उच्च विद्यालय चुहड़ी के बालिकाओं द्वारा स्वागत गान,संत थॉमस विद्यालय रतनपुरवा के बालिकाओं द्वारा मनमोहक बिहार की पारंपरिक गीत झिझिया,अपन बिहार, डोमकच की मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति, आलोक भारती शिक्षण संस्थान द्वारा कलर बैंड पार्टी के माध्यम से मार्च पास्ट का आयोजन किया गया है। साथ ही साथ राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी द्वारा शपथ ग्रहण समारोह की भी प्रस्तुति की तैयारी की गई है। जिला प्रशासन द्वारा सारी व्यवस्था यथा चिकित्सा व्यवस्था ,सुरक्षा व्यवस्था एवं साफ- सफाई आदि संगत व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है ।डीएसओ ने आगे बताया कि खिलाड़ियों की अधिकता व तकनीकी पदाधिकारी के क्षमता के अनुसार कबड्डी हेतु तीन कोर्ट एवं कुश्ती का एक कोर्ट की संभवत तैयारी की जा रही है।

उन्होंने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन दिनांक 15 अक्टूबर 2024 समय 3 बजे अपराह्न तथा कुश्ती का दिनांक 18 अक्टूबर 2024 को 11 बजे पूर्वाह्न में दिनेश कुमार राय जिलाधिकारी के कर कमलों द्वारा सम्पन्न होगा। उद्घाटन के मौके पर पुलिस अधीक्षक बेतिया , बगहा,उप विकास आयुक्त ,अपर समाहर्ता अनुमंडल पदाधिकारी सदर , नजारत उप समाहर्ता, अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता विभागीय जांच, नगर आयुक्त नगर निगम बेतिया, सिविल सर्जन आदि जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी मंचासीन होंगे। झंडोतोलन हेतु झंडा बांधने तथा उदघोषक का कार्य सच्चिदानंद ठाकुर सचिव जिला बैडमिंटन सह वॉलीबॉल संघ बेतिया होंगे। महाराजा स्टेडियम तथा इंडोर बैडमिंटन हॉल बेतिया को दुल्हन की तरह सजाया गया है। उक्त दोनों खेल प्रतियोगिताओं के स्थलों पर आवश्यकतानुकूल टेबल, कुर्सी, साउंड सिस्टम आदि संगत व्यवस्थाएं पूरी कर दी गई है। खेल में व्यवधान डालने वाले असामाजिक तत्वों पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!