प्रभात इंडिया न्यूज़/डेक्स/बिहार।नरकटियागंज (गुलाम साविर)
रोटरी क्लब की स्थानीय शाखा ने अपने युवा इकाई रोट्रेक्ट क्लब के सहयोग से दुर्गा पूजा मेला के अवसर पर श्री गोपाला ब्रह्म स्थान परिसर के दुकानदारों के साथ भारत स्काउट गाईड के स्वयंसेवको का सकारात्मक स्वास्थ्य परियोजना के अंतर्गत रक्तचाप, मधुमेह, ऊचाई और वजन नापने की निःशुल्क शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर परियोजना के समन्वयन डाo अवध किशोर सिंह ने बताया कि रक्तचाप के मापदंड के घटने बढ़ने से हृदय रोग का खतरा बढ़ जाता है। क्लब के उपाध्यक्ष सह- परियोजना के सह समन्वयक डाo बीo के चौहान ने बताया कि रक्तचाप के बढ़ने से कोई लक्ष्मण दिखाई नहीं पड़ता परंतु हृदय रोग के कारण साँस में तकलीफ, अनियमित दिल की धड़कन, सीने में दर्द, भारीपन या बेचैनी, चक्कर आना या बेहोशी, गर्दन में दर्द, उल्टी के साथ घुटन महसूस होना। इस प्रकार के लक्षण जैसे ही दिखाई पड़े तुरंत चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए। रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मेला में आए दुकानदार हमेशा किसी न किसी मेला में अपने व्यापार के लिए घूमते रहते हैं जिसके कारण वे अपने स्वास्थ्य के प्रति सोचने का समय ही नहीं मिलता है इसलिए रोटरी क्लब ने सकारात्मक स्वास्थ्य परियोजना के अंतर्गत दुकानदारों और स्वयंसेवकों का मधुमेह, ऊचाई और वजन की जाँच कर आंकड़ा इकट्ठा कर रहा है जिसे रोटरी इंटरनेशनल के बेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। अगर इन्हें किसी प्रकार की आवश्यकता होगी तो रोटरी के देश के विशेषज्ञ चिकित्सक से उन्हें निःशुल्क परामर्श दिया जाएगा। रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष वर्मा प्रसाद ने बताया कि हमारी संस्था इस मेला में आकस्मिक दुर्घटना होने की स्थिति में निशुल्क तीन दिवसीय प्राथमिक उपचार शिविर लगाया।
श्री गोपाला ब्रह्म स्थान दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अवनीश कुमार थानाध्यक्ष ने इस परियोजना के लिए रोटरी क्लब और रोट्रेक्ट क्लब के सभी रोटेरियन और रोट्रेक्ट को बधाई दी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटरी क्लब के प्रोo एनo डीo ओझा, ईo उमेश जायसवाल, मणिभुषण श्रीवास्तव, रोट्रेक्ट क्लब के अध्यक्ष आदित्य प्रकाश, सचिव निशांत कुमार, चंदन कुमार, सुमित कुमार गुप्ता, शशिकांत पाठक प्रिंस कुमार भारत स्काउट गाईड के नायक विनय कुमार के साथ श्री गोपाला ब्रह्म स्थान दुर्गा पूजा समिति के मेला व्यवस्थापक बुधन यादव, मदन जायसवाल, प्रमोद कुमार का योगदान रहा।