प्रभात इंडिया न्यूज़ /डेस्क /बिहार।लौरिया(प्रियतम कुमार)|
नगर पंचायत के मरहिया के वार्ड 13 में एक महिला द्वारा बच्ची के शरीर पर तेजाब फेंकने का मामला प्रकाश में आया है। तेजाब के चपेट में आने से बच्ची का दोनों हाथ झुलस गया है। जिसमें एक हाथ तेजाब से ज्यादा जल गया है। परिजन आनन फानन में घायल बच्ची को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ले गए,जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बेतिया गवर्मेंट अस्पताल रेफर कर दिया है। इधर घायल बच्ची के पिता असलम अहमद ने बताया कि उसका गांव में ही एक किराना का दुकान है। रविवार को सुबह में वह अपनी बेटी जोया फारुख (7) को मुबारक मियां के घर दुकान का बकाया रुपया मांगने के लिए भेजा था। मुबारक कश्मीर में काम करता है। इधर उसकी पत्नी ने बकाया मांगने पर गुस्से से मेरी बेटी पर तेजाब फेंक दिया, जिससे मेरी बेटी का हाथ जल गया है। वहीं बच्ची के पिता उसे बेहतर इलाज कराने के लिए बेतिया ले कर गए हैं।।