प्रभात इंडिया न्यूज़ /डेस्क /बिहार।बगहा (समीउल्लाह कासमी 

बीजेपी नेता श्वेत मणि उर्फ तुषार सिंह नें बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा क़र पीड़ित किसानों औऱ ग्रामीणों कों मुआवजा को लेकर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से मांग किया है। हालांकि सरकार नें बाढ़ पीड़ितों कों 7 हज़ार रूपये की तत्काल मदद जरूर किया है लेकिन आर्थिक रूप से डैमेज लोगों कों फ़सल क्षति औऱ घर बनाने कों लेकर सरकारी स्तर पर मदद की दरकार है लिहाजा लोग प्रशासन से राहत की मदद मांग रहें हैं ।

दरअसल पिछले हफ्ते बीते शनिवार कों नेपाल से आई प्रलयंकारी बाढ़ में करीब 7 हज़ार एकड़ खेतों में लगे धान औऱ गन्ना की फसलों कों भारी क्षति हुई है क्योंकि नेपाल के देवघाट से 21 वर्षों बाद सार्वधिक 6.40 लाख क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज गंडक नदी में किया गया था जिसके चलते बगहा – रतवल कों जोड़ने वाले चम्पारण तटबंध पर खैरटवा में बाँध टूटने से तबाही मची औऱ यहीं वज़ह है की सैकड़ों लोगों के कच्चे व झोपड़ीनुमा घर गिरने से उनकी परेशानी बढ़ गईं है वहीं किसानों के खेतों में लगे फ़सल पानी के तेज़ बहाव के कारण गिर गए जबकि नदी का बालू फ़सलों में रेत भर दिया है लिहाजा न तो धान के पैदावार अच्छे हैं औऱ ना हीं गन्ना में मनी की उम्मीद है तभी तो किसान औऱ ग्रामीण मारे मारे फ़िर रहें सरकारी मदद की मांग क़र रहें हैं हालांकि बीजेपी नेता की पहल पर डिप्टी सीएम नें मदद का भरोसा दिलाया है लेकिन अभी तक अंचल स्तर से सर्वे कों लेकर कोई पहल नहीं की गईं है जिसके चलते किसानों कों अगले फ़सलों की खेती किसानी समेत प्रभावित घरों कों पुनः बनाने की चिंता सता रहीं है।इधर बाँध निर्माण कार्य ठप होनें से बाढ़ प्रभावितों कों भारी दिक्क़तें हों रहीं हैं इसको लेकर भी जल संसाधन विभाग द्वारा शिथिलता बरती जा रहीं है।अब देखने वाली बात होंगी की बाढ़ प्रभावितों कों समुचित मुआवजे कों लेकर कब तक सर्वे कराकर उनके दर्दों पर मरहम लगाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!