प्रभात इंडिया न्यूज़ /डेस्क /बिहार।बेतिया (सोनू भारद्वाज)।
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की बैरिया प्रखंड के बरगछिया पूर्व और पश्चिम शाखा का सम्मेलन का झंडोतोलन पार्टी के बिहार राज्य सचिव मंडल सदस्य प्रभुराज नारायण राव ने किया ।शहीद बेदी पर माल्यार्पण कर पार्टी के महासचिव का. सीताराम येचुरी तथा पूर्व पोलित ब्यूरो सदस्य तथा पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री का. बुद्धदेव भट्टाचार्य को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए एक मिनट का मौन रखा गया।उसके बाद सम्मेलन का उदघाटन करते हुए प्रभुराज नारायण राव ने कहा कि आज देश में मोदी सरकार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इशारे पर धार्मिक उन्माद फैलाने में लगी हुई है। पूरे देश में नफरत का माहौल बनाया जा रहा है। जबकि महंगाई चरम सीमा पर है, बेरोजगारों को रोजगार नहीं दिया जा रहा है, शिक्षा और स्वास्थ्य की लचर व्यवस्था है। लेकिन इस पर सरकार का कोई भी ध्यान नहीं है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आरएसएस के कार्यक्रम पर चलने वाली मोदी सरकार को भरपूर समर्थन दे रही है। ये सत्ता के भूखे लोग हैं। बिहार जो बाढ़ की चपेट में है, सुखा पड़ जाने से फसलों का काफी नुकसान हुआ है ।बैरिया प्रखंड के बाढ़ पीड़ितों को कोई राहत नहीं दी जा रही है।सुखा पड़ने से धान और गन्ना को काफी नुकसान हुआ है ।इसके लिए किसानों को फसल हर्जाना देने के बदले चंद लोगों को डीजल अनुदान दिया जा रहा है। गन्ना किसान घाटे की खेती कर रहे हैं ।लेकिन उन्हें 550 रुपए प्रति क्विंटल दाम अभी तक नहीं मिला ।इसके लिए संघर्ष खड़ा करने की जरुरत है।
पश्चिमी शाखा सम्मेलन की अध्यक्षता अवधेश पाण्डेय तथा पूर्वी शाखा बरगछिया की अध्यक्षता हरिओम यादव ने की।सम्मेलन में शाखा सचिव अशर्फी पटेल और हरिओम यादव ने अपना प्रतिवेदन पेश किया। जिस पर मिश्री यादव,नंदलाल पटेल,विंध्याचल पटेल , हारुन मियां,हरिशंकर यादव, राजरुप यादव आदि ने अपने विचारों को रखा।सम्मेलन को संजीव कुमार राव, अवधेश पांडेय, अभिषेक कुमार ने भी संबोधित किया। सम्मेलन ने सर्व सम्मति से अशर्फी पटेल को पश्चिमी शाखा तथा हरिओम यादव को पूर्वी बरगछिया शाखा का सचिव चुना गया।सम्मेलन का समापन बैरिया लोकल कमिटी के सचिव तथा बैरिया के सरपंच सुनील यादव ने किया।