पूजा स्थल से प्रतिमा विसर्जन नदी घाटों पर पुलिस की राही चौकस।
प्रभात इंडिया न्यूज़/डेस्क /बिहार।बगहा (समीउल्लाह कासमी)
शारदीय नवरात्र दशहरा पूजा प्रशासनिक कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को संपन्न हुआ.इसके पश्चात ही विधि विधान के साथ सोमवार को शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में मां दुर्गा की प्रतिमा का गंडक नदी समेत विभिन्न नहरे में विसर्जन किया गया विधि व्यवस्था बनी रहे.जिसको लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा सभी पूजा पंडाल स्थल पर सुबह से पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी और रूट चार्ट के आधार पर प्रतिमा विसर्जन के लिए मां के जयकारे के साथ प्रतिमा को बगहा शहर के दीनदयाल नगर घाट बच्चा बाबू घाट गुड़िया पट्टी घाट शास्त्री नगर घाट कैलाश नगर घाट गोलाघाट समेत ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न नहर घाटों पर मां दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन किया गया इस दौरान शहर में नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार एवं पटखौली थानाध्यक्ष अनीश कुमार के द्वारा शहर के विभिन्न पूजा पंडाल से निकली प्रतिमा विसर्जन जुलूस की लगातार मॉनिटरिंग किया जाता रहा समय-समय पर पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया जाता रहा साथ ही नदी घाटों पर विशेष ध्यान रखते हुए प्रतिमा विसर्जन के दौरान अनुभवी तैराकों को ही पानी में मां की प्रतिमा को विसर्जन ले जाने का निर्देशित किया गया था जिसको पुलिस पदाधिकारी नियम को फॉलो करने में तैनात दिखे की किसी प्रकार की अनहोनी घटना से लोगो की बचाव किया जा सके.