प्रभात इंडिया न्यूज़/डेस्क /बिहार।लौरिया( प्रियतम कुमार)|
लौरिया ब्यासपुर के रास्ते नरकटियागंज जाने वाले मार्ग पर स्थित कौलाची पुल के समीप किसी अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है। घटना बीते शनिवार की रात 9 बजे की है। मृतक की पहचान धोबनी पंचायत के रमौली गांव के रमाशंकर मुखिया के पुत्र मुकेश मुखिया (30) के रूप में हुई है। अज्ञात वाहन द्वारा इतना जोर से ठोकर मारा गया कि आवाज बहुत जोर का था। इधर किसी राहगीर ने बीच सड़क पर औंधे मुंह गिरे युवक को देखकर 112 को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर युवक को अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। युवक मुकेश सेमरा में अपने किसी रिश्तेदार के घर से वापस अपने घर वापस लौट रहा था, जहां उसकी मौत किसी अज्ञात वाहन के चपेट में आने से हो गया । इस बाबत थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है। और शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए बेतिया गवर्मेंट अस्पताल भेज दिया गया है।