पेट्रोल पंप का उद्घाटन करते पूर्व सांसद कैलाश बैठा,जदयू एमएलसी भीष्म साहनी व अन्य।
(प्रभात इंडिया न्यूज़ /डेस्क /बिहार। पिंटू कुमार रौनीयार )
बगहा।प्रखंड बगहा एक मेन रोड स्थित विनायक पेट्रोल पंप इंडियन ऑयल का उद्घाटन शनिवार को पूर्व सांसद कैलाश बैठा,जदयू एमएलसी भीष्म साहनी, जदयू नेता राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, जदयू एमएलसी भीष्म साहनी ने कहा कि इस पेट्रोल पंप के चालू होने से आस-पास के किसानों के साथ राहगीरों को डीजल, पेट्रोल लेने में अब सहूलियत होगी। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को पंप के मालिक दीपक कुमार पांडेय ने माला पहनाकर स्वागत किया।इस उक्त मौके पर जदयू नेता प्रतिनिधि व समाज सेवी व आस – पास लोग मौजूद थे।