प्रभात इंडिया न्यूज/ डेस्क/बिहार।भैरोगंज (सुनिल कुमार पांडेय)

बुधवार को नड्डा स्थित राधेश्याम मंदिर के निकट स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में देवी माँ के कपाट खुलने की प्रतीक्षा में तमाम श्रद्धालुजन मौजूद थे । बतौर पूजा आचार्य की भूमिका में संस्कृत महाविद्यालय बैकुंठपुर देवरिया के पूर्व प्राचार्य आचार्य डॉक्टर श्रीराम पांडेय अपने सहयोगी थानाक्षेत्र के मंझरिया ग्राम निवासी मनुदेव मणि त्रिपाठी ,पत्नी सहित उपस्थित यजमान हीरालाल गुप्ता के साथ वैदिक मंत्रोच्चार में संलग्न थे । उधर माता कपाट खुलने की प्रतीक्षा के साथ भक्तजन हाथों में नारियल लिए खड़े थे । उधर ‘ मइया भइली डुमरी के हो फूल, कौन सेवकवा मइया के मनावेले हो राम…जैसे तमाम भजन गायन प्रस्तुतियां लगातार जारी थीं । बहरहाल बुधबार सुबह के करीब साढ़े दस बज रहे होंगे ,माता का पट खोला गया । फिर मौजूद ध्वनी विस्तारक यंत्र पर माता रानी के जयघोष से पूरा वातायन गुंजायमान हो उठा । इस के साथ भक्तों में नारियल फोड़ने का जुनून सवार हो गया । अलबत्ता स्थानीय पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद थी । अतः सब कुछ शांतिपूर्वक निर्वहन हो गया ।

इस अवसर पर पूजा समिति के अध्यक्ष देवेंद्र राव उर्फ मुन्ना राव, कोषाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ,उप कोषाध्यक्ष अभय राव,सचिव उत्पलकान्त सिंह,हिमांशु सिंह, व्यवस्थापक अभिनव सिंह,मीडिया प्रभारी चंद्रभान दुबे,अभय सिंह, भानु राव, साधू सिंह,कुंदन राव,तपन राव,अभिषेक राव,संयोजक अर्पित कुमार राव उर्फ राकेश राव, पैक्स अध्यक्ष राकेश राव, योगेंद्र गुप्ता, अनंत उर्फ बिट्टू सिंह,आशुतोष राव(बोध) राजकुमार, बंटी, कृष कुमार एंव अभिषेक सिंह आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!