प्रभात इंडिया/न्यूज/डेस्क बिहार।लौरिया (प्रियतम कुमार)|
प्रखंड मुख्यालय स्थित जेपी नगर, कर्पूरी आश्रम, ब्लॉक परिसर, के साथ कटैया पंचायत के सादतपुर बाजार,सिसवनिया पंचायत के ढणवा मंदिर, धोबनी पंचायत के ब्यासपुर गांव, मठिया पंचायत के दुर्गा मंदिर परिसर में बुधवार को मां दुर्गा की डोलीयात्रा भक्ति व उल्लास के साथ निकाली गई। डोली यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष व बच्चें माता की जय कारा लगाते रहें l नगर से लेकर प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांवों में डोली यात्रा निकालकर माता की पूजा अर्चना की गई। साथ ही सभी पूजा पंडालों में पूजा अर्चना के साथ ही मां का कपाट खुल गया मां का कपाट खुलते ही सभी पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मां दूर्गा के भक्ति में श्रद्धालु मग्न रहें।