गरीबों के घर स्मार्ट मीटर बर्दास्त नही लगाये जाऐ : विधायक,अडानी के खजाने भरने के लिए नितीश सरकार गरीबों से वसूली करने के लिए अंग्रेज़ी शासन से भी क्रुरता से पेश आना बंद करें : विधायक।
प्रभात इंडिया न्यूज/डेस्क/ बिहार।बेतिया (सोनू भारद्वाज)
मधुरी पंचायत के नकछेद बहुअरवा में स्मार्ट मीटर लगाने से मना करने पर जिला प्रशासन ने दो नामजद सहित 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है, इस प्रकार दर्जनों गाँवों के सैकड़ों लोगों मुकदमा किया गया है. आगे धमकी दिया जा रहा है कि स्मार्ट मीटर का जो भी विरोध करेगा उस पर मुकदमा दर्ज कर जेल में डाला जाएगा. अडानी के खजाने भरने के लिए मोदी- नितीश की सरकार गरीबों से जबरदस्ती वसूली करने के लिए अंग्रेज़ी शासन से भी क्रुरता से पेश आ रही है उक्त बातें प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाकपा माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य सह सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहीं.
आगे विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा की स्मार्ट मीटर गरीबों का गला घोटने वाला मीटर है। मोदी- नितीश की सरकार द्वारा जबरदस्ती थोपा जा रहा है। जिसे गरीब बर्दास्त नहीं करेंगे।
माले नेता ने कहा कि स्मार्ट मीटर से जनता द्वारा जो रिपोर्ट आ रही है उसमें तीन गुना अधिक आ रहा है, इससे भी खतरनाक शून्य बैलेंस कराने के बाद में लाखों- लाख का बीच में बिजली बिल आ जा रहा है, यह जनता को तंग तबाह परेशान करने के साथ साथ लूटने वाली स्किम है।
नेता ने कहा की अडानी का खजाना भरने के बदले बिहार की सरकार को चाहिए कि अन्य राज्य के तर्ज पर बिहार में भी सभी गरीबों को 200 यूनिट बिजली फ्री दिया जाय लेकिन फ्री बिजली देने के बदले सरकार गरीबों को लूट ही रही है।
माले विधायक ने सरकार से मांग किया की मधुरी पंचायत के नकछेद बहुअरवा में किया गया मुकदमा वापस ले सरकार और गरीबो पर जबरदस्ती स्मार्ट मीटर थोपने पर तत्काल रोक लगाया जाय और सभी गरीबों को 200 यूनिट फ्री बिजली दिया जाय। अन्यथा अब गरीब गांव गांव में एकजुट होकर बिजली विभाग के अधिकारियों को घेरने का काम करेगी।
सुनील यादव