नगर निगम बोर्ड से पारित प्रस्ताव पर 9.98 लाख से मरम्मती के आधार पर सशक्त समिति ने पारित किया है प्रस्ताव।विद्या मांझी की सख्त शिकायत पर नगर विकास एवम आवास विभाग के अवर सचिव ने भी डीएम से किया है जांच और न्यायोचित कार्रवाई का अनुरोध।

प्रभात इंडिया न्यूज/डेस्क/बिहार।बेतिया (सोनू भारद्वाज)।

नगर निगम के वार्ड दो के पश्चिम कगहिया में कमल यादव की निजी पर मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास निधि से वर्षों पूर्व निर्मित सामुदायिक भवन के निजी उपयोग पर प्रशासनिक सख्ती अचानक बढ़ गई है। विद्या मांझी के द्वारा उक्त सार्वजनिक भवन का वर्षों से मुन्ना यादव उर्फ कमल यादव और उनके परिजनों द्वारा आज तक केवल निजी उपयोग की शिकायत की है।जिसमें उक्त निजी भूखंड पर बने और केवल निजी उपयोग वाले सामुदायिक भवन की मरम्मती पर भी श्री मांझी ने कड़ी आपत्ति की है। जिसमें कहा गया है कि वार्ड दो की नगर पार्षद अनुराधा यादव के द्वारा नगर निगम की एक विभागीय योजना के तहत सामुदायिक भवन की मरम्मती कराने की शिकायत को नगर निगम की सशक्त समिति ने गंभीरता से लेते हुए जांच कर उसके नगर निगम को हस्तांतरण का निर्देश नगर आयुक्त को दिया है। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि विद्या मांझी के शिकायत की गंभीरता को देखते हुए ऐसा निर्णय लिया गया है। वही अब नगर विकास विभाग के अवर सचिव द्वारा जिलाधिकारी से जांच और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई का अनुरोध करते हुए संज्ञान लेने के बाद यह मामला और गंभीर हो गया है। नगर निगम प्रशासन शीघ्र ही इसका केवल सरकारी या सार्वजनिक उपयोग सुनिश्चित करने की कार्रवाई करेगा। क्योंकि लाखों की सरकारी राशि से निर्मित और 9.98 लाख की राशि से उक्त सामुदायिक भवन का जीर्णोद्धार के बाद उसके दुरूपयोग या निजी उपयोग की अनुमति कत्तई नहीं दी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!