प्रभात इंडिया न्यूज/ डेस्क/बिहार।बेतिया (सोनू भारद्वाज)|
मंगलवार की सुबह नवलपुर थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि नवलपुर थाना अंतर्गत खैरटिया बलडीहा नहर के सायफन के पास दो व्यक्ति एक पल्सर बाइक से विदेशी शराब नवलपुर की ओर ला रहे है। इस सूचना पर नवलपुर थानाध्यक्ष अपने टीम के साथ उक्त स्थान पर पहुंच कर शराब को जप्त किए जिसकी कुल मात्रा 87.12 लिटर पाई गई एवं दोनों शराब तस्कर को गिरफ्तार कर थाना लाए। साथ ही मौके से पल्सर बाइक को भी जप्त किया गया।इस मामले को लेकर प्राथमिक दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।