प्रभात इंडिया न्यूज/डेस्क/बिहार।भैरोगंज (सुनिल कुमार पांडेय)
भैरोगंज पुलिस के जवानों ने चल रहे शारदीय नवरात्र दुर्गा पूजा के अवसर को ध्यान में रखते हुए एंव उक्त अवसर पर किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम देने वाले असमाजिक तत्वों में दहशत कायम करने के उद्देश्य से फ्लैगमार्च निकाला है । जिसकी अगुआई खुद भैरोगंज थानाध्यक्ष भरत कुमार ने किया है ।
संदर्भ को लेकर थानाध्यक्ष भरत कुमार का कहना है कि किसी त्योहार अथवा उत्सव में शांति बहाली की जिम्मेवारी पुलिस प्रशासन के अलावा जिम्मेवार नागरिक का होता है । उपरोक्त अवसरों पर असमाजिक तत्व समाज मे भय, दहशत का सहारा लेकर सामाजिक तानाबाना तोड़ने की कोशिश में लग सकते हैं । ऐसे तत्वों में कानून, पुलिस प्रशासन का भय बना रहना आवश्यक है । इस भय को उनमें कायम रखने के लिये फ्लैगमार्च निकाला गया है । जो भैरोगंज थाना से निकल कर स्थानीय स्टेट बैंक होते हुए नड्डा चौक व ईलाके विभिन्न स्थानों के लिए रवाना हुई थी ।उन्होंने लोगों से अपील की के उपरोक्त अवसर पर ऐसे किसी भी संदिग्ध गतिविधि अथवा व्यक्तियों की सूचना पुलिस को समय रहते दी जाय ,ताकि पुलिस ससमय कार्यवाही करते हुए सम्भावित अप्रिय घटना को टाल सके ।