प्रभात इंडिया न्यूज/डेस्क/बिहार।बगहा (समीउल्लाह कासमी)
आवास निर्माण योजना व शौचालय योजना की राशि में भ्रष्टाचार को का आरोप लगाकर दर्जनों महिलाओं ने एसडीएम को आवेदन दिया है। बगहा दो प्रखंड अंतर्गत जीमरी नौतनवा के मैनाहा गांव से अनुमंडल कार्यालय पहुंची दर्जनों महिलाओ ने बताया कि रिश्वत नहीं देने के कारण हम गरीबों को आवास व शौचालय योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। महिलाओ ने आवेदन में लिखा है कि आवास की लिस्ट में उन्हीं लोगों के खाते में पैसा डाला जाता है जो रिश्वत देते है। शौचालय योजना की राशि दो माह से आया है मगर दो हजार रुपए रिश्वत नहीं देने के कारण शौचालय का रुपया लाभार्थी के खाता में नहीं भेजा जा रहा है। जिसको लेकर हम सभी लोग काफी परेशान हैं। आवेदकों में देवन्ती देवी,शोभा देवी,प्रेम कुमारी देवी,किरन देवी,नंदलावती देवी,हेमावती देवी,अनीता देवी,भारती देवी,गुड्डी देवी,शोभा देवी सहित अन्य महिलायें शामिल हैं।