प्रभात इंडिया न्यूज/डेस्क/बिहार।भैरोगंज (सुनिल कुमार पांडेय)
पुलिस अवैध बालू लदा ट्रैक्टर की जप्त अवैध बालू कारोबारियों की खैर नहीं है। भैरोगंज पुलिस ऐसे तत्वों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई करती नजर आ रही है । ताजा घटना की बात करें तो गत रोज थाना क्षेत्र के जुड़ा बुनियाद नहर पुल से अवैध बालू लदा ट्रैक्टर ट्राली को भैरोगंज पुलिस ने जप्त करते हुए उसके विरुद्ध सुसंगत कार्रवाई आरम्भ की है। थानाध्यक्ष भरत कुमार ने बताया कि खान निरीक्षक बेतिया के चौधरी सूर्य मणि भाई पटेल के दिए गए आवेदन के आलोक में भैरोगंज थाना कांड संख्या 96 /0 24 दिनांक 07/ 10/ 024 के तहत अवैध बालू लदा ट्रैक्टर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करते हुए अग्रिम कार्रवाई आरंभ की गई है। उन्होंने आगे बताया कि महिंद्रा ट्रैक्टर जो बिना रजिस्ट्रेशन नम्बर का है, इस अवैध कार्य में था । जिससे संबंधित अग्रिम कार्रवाई हेतु बेतिया अनुशंसा पत्र भेजा गया है।