प्रभात इंडिया न्यूज/ डेस्क/बिहार। बगहा (समीउल्लाह कासमी)
शहर के शहरी क्षेत्र के अनुसूचित जाति एवं जान जाति समुदाय के लोगों को भी आवास के लिए 5 डिसमिल भूमि मिले। इसकी मांग को लेकर सोमवार को भाकपा माले की नगर इकाई के द्वारा प्रखंड बगहा दो के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता नगर सचिव राजेंद्र प्रसाद ने की। वही इस अवसर पर भाकपा माले के द्वारा कैंप लगाकर नगर के वार्ड 4,5,6,7,8 9 सहित एक दर्जन वार्ड के भूमिहीन लोगों से आवेदन लिया गया। साथ ही सभी आवेदनों को अंचल बगहा दो व बगहा एक को सौंपा गया एवं आवास भूमि की मांग की गई। माले कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक भूमिहीन लोगों को प्रशासन की ओर से पर्चा उपलब्ध नहीं कराया जाता तब तक उनके द्वारा इस तरह के आंदोलन जारी रहेंगे। इस अवसर पर नगर कमेटी के मोहम्मद रमजान,लाल बाबू सोनी,बंकरा,विन्दा राम,कलीम साहब,परशुराम यादव,कोयलर देवी,रीता देवी,मु .रातरानी, कमलावती देवी,प्रभावती देवी, पार्वती देवी,गुड़िया खातून आदि मौजूद थे।