प्रभात इंडिया न्यूज /डेस्क/बिहार।लौरिया (प्रियतम कुमार)|
नगर पंचायत के वार्ड संख्या पांच में संचालित हो रहे मंगलम अल्ट्रासाउंड सेंटर पर कारवाई होगी। उक्त बाते लौरिया के सीएचसी प्रभारी डा. दिलीप कुमार ने बताया। उन्होने बताया कि लौरिया के मंगलम् अल्ट्रासाउंड सेन्टर के विरुद्ध किसी ने जिला स्वास्थ्य प्रबंधक के पास लिखित शिकायत की थी। उसी के आलोक में सोमवार को उक्त अल्ट्रासाउण्ड सेंटर की जांच की गई। जब सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लौरिया से जांच टीम मंगलम अल्ट्रासाउंड सेंटर पहुंची तो अल्ट्रासाउण्ड सेंटर बंद पाया। टीम ने सेंटर के फाटक पर एक नोटिस चिपका दिया। जिसपर लिखा था कि आप दो दिनों के अंदर अपने मंगलम अल्ट्रासाउण्ड सेंटर का जिला से प्राप्त निबंधन प्रमाण पत्र व चिकित्सक का शैक्षणिक प्रमाण पत्र व चिकित्सक का निबंधन प्रमाण पत्र संचालक व चिकित्सक के साथ सदेह उपस्थित होकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के पास प्रस्तुत करना सुनिश्चित करे। वरना एक तरफा कारवाई हेतू विभाग अधोहस्ताक्षरी बाध्य होगा। जांच टीम में डा. रौशन कुमार, डा. आई हक एवं अस्पताल प्रबंधक राहुल कुमार सिंह उपस्थित रहे। बता दें कि लौरिया मे अवैध क्लीनिक व अल्ट्रासाउण्ड सेंटरो की बाढ़ आ गई है। यह सेंटर भी करीब दो माह पहले खुला है।