प्रभात इंडिया न्यूज/डेस्क/बिहार।बेतिया (सोनू भारद्वाज)।
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी तथा भाकपा माले द्वारा बेतिया में संयुक्त रूप से विशाल फिलिस्तीन एकजुटता मार्च राज देवड़ी टांगा स्टैंड प्रांगण से निकलकर बेतिया समाहरणालय तक गया।
एकजूटता मार्च को संबोधित करते हुए माकपा की बिहार राज्य सचिवमंडल सदस्य प्रभुराज नारायण राव ने बताया कि पिछले 1 साल से अमेरिकी साम्राज्यवाद के इशारे पर इजरायल लगातार फिलिस्तीन पर हमले कर रहा है ।वह पाठशालाओं, अस्पतालों तथा धार्मिक स्थानो पर जनसंहारक हथियारों का इस्तेमाल लगातार कर रहा है। जिसमें बच्चे,महिलाएं तथा समाज सेवी भारी संख्या में मारे गए हैं। इसराइली हमले से फिलिस्तीन में अब तक लाखों लोग,बच्चे तथा महिलाएं मारे जा चुके हैं । अब स्थिति यहां पहुंच गई है कि अमेरिका जैसा युद्धखोर जिसके पास मानव जीवन की समाप्ति के लिए जनसंहारक हथियारों का जखीरा है। वह हथियारों के बल पर जनसंहार करके पूरी दुनिया पर कब्जा करना चाहता है ।आज बड़े पैमाने पर इसराइल को हथियार दे रहा है तथा मुक्ति के लिए संघर्ष कर रहे देशों पर हमले कर रहा है ।अभी स्थिति यह है कि लेबनान, इराक ,ईरान जैसे अनेक देशों पर हमले हो रहा है और धार्मिक आधार पर पूरी दुनिया में तनाव बनाया जा रहा है। दुर्भाग्य हमारे देश का जो हमेशा युद्ध के विरुद्ध शांति के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है ।जो नव औपनिवेशिक देश से मुक्ति की लड़ाई करने वाले देश का हमेशा सहयोगी रहा है। आज मोदी सरकार अमेरिका और इजरायल के हाथ में खेल रही है।जो युद्धखोरों को समर्थन दे रही है।यह हमारी देश की सभ्यता और संस्कृति के खिलाफ है।
भाकपा के पश्चिम चम्पारण जिला सचिव ओमप्रकाश क्रांति ने कहा कि आरएसएस और भारतीय जनता पार्टी देश को लगातार सांप्रदायिकता की आग में झोंक रही है और सांप्रदायिकता के आधार पर पूरी दुनिया में उन्माद फैलाने के काम में लगी हुई है।नरेंद्र मोदी की सरकार हमारी देश की मिली जुली संस्कृति, गंगा यमुनी तहजीब ,अनेकता में एकता को तार-तार करना चाह रही है ।संविधान को ताक पर रख कर भारत में हिंदुत्व के नाम पर देश को बांटना चाहती है ।यह इजरायल जैसे जनसंहार करने वाली देश के साथ खड़ी है ।हम मांग करते हैं कि नरेंद्र मोदी अविलंब इजरायल का साथ छोड़कर हमारे देश के शांति गामी नीतियों के साथ खड़े हो। भाकपा माले के जिला कमिटी सदस्य सुनील राव ने साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण पर जम कर प्रहार किया।इस कार्यक्रम को सी पी एम के जिला सचिव चांदसी प्रसाद यादव, प्रभुनाथ गुप्ता,शंकर कुमार राव, म. हनीफ, नीरज बरनवाल, राजू बैठा, सुनील यादव, म. वहीद, मनोज कुशवाहा, अवधविहारी प्रसाद ,सोना देवी,संजीव राव ,भाकपा के राधामोहन यादव, केदार चौधरी,अशोक मिश्र,कृष्ण नंदन सिंह, अंजारूल, संजय सिंह तथा माले के विधायक वीरेंद्र गुप्ता,सुनील यादव,सुनील राव, फरहान,सुरेंद्र चौधरी,संजय यादव आदि ने संबोधित किया।