चनपटिया एवं मझौलिया प्रखण्ड के 30-30 आशा का सीबीएसी एवं फैमली फोल्डर मोबाईल ऐप्प से द्वारा प्रशिक्षण।पश्चिमी चम्पारण जिला का स्थान एनसीडी स्क्रीनिंग में पुरे बिहार में बेहतर।

प्रभात इंडिया न्यूज/डेस्क/ बिहार बेतिया (सोनू भारद्वाज)

गैर संचारी रोगों के नियंत्रण जाँच का दायरा बढ़ाने, एवं प्रचार – प्रसार करने को लेकर जिले के चनपटिया एवं मझौलिया प्रखण्ड के 30-30 चयनित आशाओं को पाँच दिवसीय अवासीय प्रशिक्षण गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ मूर्तजा अंसारी की अध्यक्षता में हुईं। मौके पर डॉ अंसारी ने कहा की सीबीएसी एवं फैमली फोल्डर मोबाईल ऐप्प के द्वारा प्रशिक्षण कराया गया है ताकि गैर संचारी रोगों के नियंत्रण जाँच का दायरा बढ़ाने, एवं प्रचार -प्रसार करने को लेकर निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया की पश्चिमी चम्पारण जिला का स्थान एनसीडी स्क्रीनिंग में पुरे बिहार में बेहतर है। गैर संचारी रोग से ग्रस्त लोगों को समय से इलाज कराने के जागरूक करने के उद्देश्य से अधिकृत सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता आशा को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसके लिए प्रखंडवार आशा कार्यकर्ताओं का सूची तैयार कर 30-30 आशा का ग्रुप बनाया है। एक ग्रुप को पांच दिन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है और यह आवासीय प्रशिक्षण है। जिसमें प्रशिक्षु आशा कार्यकर्ताओं को रहने के साथ नाश्ता व भोजन पानी का भी व्यवस्था की गई है।

प्रशिक्षण के बाद अपने पोषक क्षेत्र में लोगों के बीच फैलाएंगी जागरूकता प्रशिक्षक अजय कुमार ने बताया कि डायबिटीज, हाई ब्लडप्रेशर, ओरल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर तेजी से समाज में फैल रहा है। जिसका मूल कारण जानकारी का अभाव के साथ ही खान पान का गलत आदत सामने आया है।

गैर संचारी रोग से बचने के लिए जागरूक करना जरुरी :

गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ मूर्तजा अंसारी ने बताया की लोगों को इसके बारे में जागरूक करने के साथ कई महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए आशा कार्यकर्ताओं को ट्रेंड किया जा रहा है। जो प्रशिक्षण लेने के बाद अपने अपने पोषक क्षेत्र में लोगों को जागरूक कर गैर संचारी रोग से बचने के लिए जागरूक करने का काम करेगी।मौके पर समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, लौरिया प्रभारी डा. दिलिप कुमार, डा. आई.हक, डा. रौशन कुमार, राहुल कुमार अस्पताल प्रबंधक तथा ब्रजेश तिवारी, निरीक्षण कन्हैया कुमार एवं डाटा ऑपरेटर देवराज उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!