(प्रभात इंडिया न्यूज/डेस्क/बिहार/पिंटू कुमार रौनियार )
चौतरवा।प्रखंड बगहा एक स्थित पतिलार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि डॉ अभिषेक मिश्रा को जिला जल एवम स्वच्छता समिति द्वारा प्रखंड स्तर पर स्वच्छ भारत मिशन/लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता अभियान में अपना उत्कृष्ट योगदान देने के लिए जिलाधिकारी दिनेश राय के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा मुखिया प्रतिनिधि सह समाजसेवी डॉ अभिषेक मिश्रा के स्वच्छता और सामाजिक कार्यों में बेहतर योगदान की सराहना की l डॉ अभिषेक मिश्रा ने बताया की महात्मा गांधी ने कहा था स्वच्छता आज़ादी से ज़्यादा ज़रूरी है। उन्होंने स्वच्छता और सफाई को गांधीवादी जीवनशैली का अभिन्न अंग बनाया।उनका सपना था सभी के लिए संपूर्ण स्वच्छता। शारीरिक तंदुरुस्ती और स्वस्थ वातावरण के लिए स्वच्छता l गांधीजी का आदर्श गांव का दर्शन गांवों में पूर्ण स्वच्छता, गांव की गलियां और सड़कें धूल और गंदगी से मुक्त होने पर केन्द्रित था जिसको लेकर हमलोग लगातार प्रयास कर रहे है की हमारा प्रखंड ही नही हमारा जिला और पूरा प्रदेश राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान हासिल करे इसके लिए हम सभी मिलकर काम करे जनजागरूकता और साथ ही विभिन्न अभियान के तहत महात्मा गांधी के स्वच्छ गांव और स्वच्छ देश स्वप्नों को साकार करेंगे सम्मान कार्यक्रम में डीआईजी जयंतकान्त, डीडीसी सुमित कुमार , एडीएम राजीव कुमार सिंह सहित तमाम आला अधिकारी मौजुद रहे।