मुख्य सड़क पर करीब 2 से 3 फीट पानी चढ़ने से आवागमन में हो रही है परेशान
पानी की तेज धार में बहा मोटरसाइकिल स्थानीय लोगों के प्रयास से किया गया रेस्क्यू
प्रभात इंडिया न्यूज़ बगहा (समीउल्लाह कासमी) दो दिनों से हो रही रुक-रुक कर लगाकर बारिश के बाद गंडक सहित पहाड़ी नदियां उफान पर है। पहाड़ी नदियों के उफान के कारण थरुहट क्षेत्र के कई गांव में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। वहीं दूसरी और पहाड़ी मनोर नदी का पानी बगहा वाल्मीकीनगर मुख्य सड़क पर हरदियाचाती चढ़ गया है। जिस आवागमन मे लोगों को परेशानी हो रही है। शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे नदी के तेज बहाव में एक बाइक चालक फस गया। देखते ही देखते उसकी बाइक बीच जंगल में जा पहुंची । हालांकि वहां मौजूद स्थानीय लोगों के द्वारा युवक के भाई का सफल रेस्क्यू किया है। दूसरी ओर पहाड़ी नदी का पानी वीटीआर के जंगलों में पूरी तरह से फैल गया है। जिससे छोटे-छोटे जानवरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही नदी का पानी थरुहट क्षेत्र के कई गांव में फैल जाने से धान और गन्ने की खेती भी काफी प्रभावित हुई है। जिससे किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है।