प्रभात इंडिया न्यूज़ अजय गुप्ता भितहा–रविवार को पूर्व मंत्री राजेश सिंह बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो का भ्रमण कर लोगों से उनके हाल जाना श्री सिंह ने भी भितहा प्रखंड के करहिया बसौली मधुबनी प्रखंड के सिसई पंचायत के नैनहा चिउरही सहित मदरहवा और पिपरासी प्रखंड के श्रीनगर सहित प्रभावित अन्य गांव का भ्रमण कर वहां के वस्तुतः स्थिति की जानकारी लीं लोगो से मिलकर हर संभव मदत का भरोसा दिलाया, मंत्री ने दूरभाष पर जिलाधिकारी से बात बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रो में लोगो के छति और हुए नुकसान को बताया और तुरंत रिलीफ बटवाने की बात कही,इसी क्रम जिसमें लोगों को उनके द्वारा रहत सामग्री का भी वितरण किया गया वही श्री सिंह ने बताया कि गंडक वराज से अचानक अधिक पानी छोड़े जाने के कारण दियारा के निचले इलाके में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है जिससे लोगों के घरों में अचानक पानी घुस गया है जिससे लोग काफी परेशान है इधर प्रशासन द्वारा भी लोगों को ऊंचे स्थानों पर लाया जा रहा है तथा राहत सामग्री का वितरण कराया जा रहा है जिसमें बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलकर श्री सिंह द्वारा उन्हें प्रशासन द्वारा हर संभव मदद दिलाने का भरोसा भी दिलाया गया उनके साथ विभिन्न पंचायत के मुखिया सहित पूर्व मुखिया बनारसी यादव,बृजेश सिंह अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे