प्रभात इंडिया न्यूज़ बगहा एक सीओ के खिलाफ जदयू के प्रखंड बगहा एक अध्यक्ष जीतन प्रसाद जायसवाल ने राज्य के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री को आवेदन दिया है।मंत्री ने जिला पदाधिकारी बेतिया को जांच करते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया है।दिए आवेदन में आरोप है कि अफसर शाही व अवैध उगाही के चक्कर में सरकार की छवि पदाधिकारी खराब कर रही है।सीओ नर्मदा श्रीवास्तव अंचल में ससमय नहीं रहती है।वे बगहा दो अंचल में यहां से छह किलोमीटर की दूरी पर रहती है।खारिज-दाखिल लंबित रखना,वंशावली,आय,मापी आदि कार्यों को दो माह तक रोकती है।