प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार।बेतिया सोनू भारद्वाज)
कालीबाग थाना अंतर्गत पुरानी गुदरी मुहल्ले में आपसी झगड़े में दो भाई मो.आशिफ और मो.आरिफ को चाकू मारकर घायल कर देने की सूचना प्राप्त हुई।दोनों घायलों का इलाज जीएमसीएच में चल रहा है। कालीबाग थाना प्रभारी द्वारा जीएमसीएच जाकर दोनो घायलों का फर्दबयान लेकर कांड दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित द्वारा 3 व्यक्ति को अभियुक्त बनाया गया है जिसमे एक को गिरफ्तार कर लिया गया है एवम अन्य दोनो अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।