प्रभात इंडिया न्यूज/डेस्क/बिहार। पिंटू कुमार रौनियार
चौतरवा।प्रखंड बगहा एक के पतिलार बजार में स्थित एक ज्वेलरी दुकान से अज्ञात ठगो ने दिनदहाड़े लाखों रुपए मूल्य के गहने लूट लिया। बाजार के व्यस्ततम इलाके में स्थित ज्वेलरी दुकान में दिनदहाड़े लूट की घटना हुई। जिस अपराध में प्रशासन की पैनी नजर हैं। उसी तरह अपराधी अनेकों प्रकार के तरकीब अपनाकर बजार में लूट के अंजाम देने में माहिर है। मां विंध्यवासिनी ज्वेलर्स के मालिक शत्रुघन सोनी ने बताया कि लगभग बारह बजकर एक्किस मिनट पर दो अज्ञात ठगों द्वारा ग्राहक बनकर सोने की गहना खरीदारी हेतु दूकान पर आए, और एक हज़ार एडवाड के एवज में दूकान पर बैठे मेरे पिताजी सुखल प्रसाद सोनी को दीया। वही अज्ञात ठगो द्वारा जेवर दिखाने को बोला गया।उन्होनें जेवर दिखाया।उसी क्रम में एक अपराधी ने लगभग सतर से अस्सी ग्राम का सोने के जेवर पर हाथ साफ कर दिया।और एडवांस के एवज में एक हजार रूपए देकर चले गए।अज्ञात अपराधी कार पर सवार होकर आए हुए थे।जिस गाडी का नंबर (UP53PA3649) सीसीटीवी फूटेज में रिकॉर्ड हुआ है।उक्त घटना की सूचना पर पहुची चौतरवा थाना की पुलीस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला,वही एसआई रामाश्रय यादव ने बताया उक्त घटना सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हुई। उसके अधार पर पुलीस जांच में जुट गई हैं। चौतरवा थानाअध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हुई अपराधियों की तस्वीर के आधार पर जॉच के आधार पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।