प्रभात इंडिया न्यूज/डेस्क /बिहार
घुस लेते रक्सौल थाना के दरोगा व चौकीदार को निगरानी विभाग ने किया गिरफ्तार। रक्सौल थाना के संजीवन पासवान, पुलिस अवर निरीक्षक, बैच 2019 एवम चौकीदार रोहित कुमार, रक्सौल थाना, जिला मोतिहारी को 18,000 रुपया रिश्वत लेते निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना द्वारा रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।