इंडिया न्यूज़ बेतिया (सोनू भारद्वाज)। जिले में संचालित विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने एवं पात्र लाभुकों को समय पर सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के उदेश्य को लेकर आज वरीय उप समाहर्ता-सह-जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी, श्रीमती रोचना माद्री एवं प्रशिक्षु सहायक निदेशक-सह-जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, डॉ0 अजय कुमार सिंह ने कई इंफ्लुएंसर के साथ औपचारिक बैठक की। उपस्थित सभी इंफ्लुएंसर ने बारी-बारी से सोशल मीडिया पर किये जा रहे कार्यों से डीपीआरओ को अवगत कराया।
इस अवसर पर जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी, श्रीमती रोचना माद्री ने इंफ्लुएंसर से कहा कि जन-जन तक योजनाओं को पहुंचाने के लिए आप जैसे इंफ्लुएंसर काफी मददगार साबित होंगे। सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए सरकार की विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन को मिले, इस हेतु जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर कार्य करें। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में जिला प्रशासन द्वारा लोक कल्याणकारी कई तरह के एक्टिविटीज किये जाने हैं। ऐसे एक्टिविटीज आम जनमानस से जुड़ा हुआ है। ऐसे एक्टिविटीज को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में भी इंफ्लुएंसर सहयोग करें।
उपस्थित सभी इंफ्लुएंसर ने आश्वस्त किया कि सरकार एवं जिला प्रशासन के साथ वे हमेशा खड़े हैं। सकारात्मक भाव के साथ सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जायेगा।
इस अवसर पर सिमरन सिंह मौर्या, अमृता राज, यश वर्मा, तारीक सैफ्फुल्लाह, मो. आदिल, रंजीत कुमार, अभिषेक शर्मा, गौरव कुमार इंफ्लुएंसर उपस्थित थे।