बिग बेकिंग न्यूज़
प्रभात इंडिया न्यूज़/चौतरवा शशि कुमार
चौतरवा थानाक्षेत्र के पतीलार चौक से अभी अभी लगूनहा निवासी शत्रुघन सोनी जिनका पतिलार ज्वेलरी शॉप का दुकान है।उनके दुकान से लगभग 80ग्राम सोने की चोरी की खबर आ रही हैं।दो चोर ग्राहक बनकर लगभग 10मिनट तक समान देखने के कर्म में चोरी कर एक हजार रुपए एडवांस देकर चार पहीया गाडी से फरार हो गए।