प्रभात इंडिया न्यूज/डेस्क/ बिहार।सुनील कु0 पाण्डेय भैरोगंज ।
क्षभैरोगंज दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों के पुनर्गठन के लिए भैरोगंज बाजार स्थित राधा रानी गारमेंट वस्त्रालय में एक बैठक सम्पन्न करने की जानकारी मिली है। इस अध्यक्षता दुर्गा पूजा समिति के पूर्व अध्यक्ष सह पूजा समिति के संयोजक श्रीनारायण प्रसाद जयसवाल ने किया। श्रीनारायण प्रसाद जयसवाल की मानें तो बैठक के दौरान सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए लक्ष्मीनारायण प्रसाद जयसवाल , उपाध्यक्ष पप्पू यादव , महासचिव प्रवीण श्रीवास्तव, सचिव आकाश जयसवाल व कमलेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष रवि सोनी को मनोनीत किया गया है । बैठक में मिट्ठू अग्रवाल , लाल बहादुर यादव, नथुनी यादव ,रवि सोनी,पप्पू यादव, मुन्ना उपाध्याय, कमलेश गुप्ता, गोविंद रावत, तूफानी तूरहा,बासदेव प्रसाद जयसवाल , राजकुमार जयसवाल आदि समिति के सदस्यों ने भाग लिया। उन्होंने आगे बताया कि आगामी 3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र शुभारंभ होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष के जैसा इस वर्ष भी थाना के समीप दूर्गा पूजा समिति की ओर से मंडप में माता की प्रतिमा निर्माण करा कर भव्य पुजनोत्सव करवाने के लिए विस्तृत चर्चा की गई। पांचवें बार अध्यक्ष पद पर चयनित हुए लक्ष्मीनारायण जयसवाल ने बताया कि पूजा के साथ – साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम कैसे हो इसपर विचार विमर्श किया गया है ।