प्रभात इंडिया न्यूज/डेस्क/बिहार।लौरिया (प्रियतम कुमार)|
मंगलवार को नगर पंचायत स्थित अशोक स्तंभ परिसर में संध्या करीब साढ़े छह बजे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में स्थानीय विधायक विनय बिहारी तथा उनके समर्थक केक काटकर मनाया। प्रधानमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष्य में युवा छात्र नेता सह समाजसेवी चंदन सैनी अपने पूरे टीम के साथ अशोक स्तंभ परिसर पहुंचकर स्थानीय विधायक विनय बिहारी के साथ प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया। इस मौके पर स्थानीय विधायक विनय बिहारी ने बताया कि इस देश को शादियों बाद ऐसा प्रधानमंत्री देश को मिला है। जिसकी लोकप्रियता देश ही नही बल्कि विदेशों में प्रधानमंत्री के नाम का डंका बजता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अगुवाई में भारत दूसरे देशों में भी अपने नाम का डंका बजाता है। यही नही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता देश के प्रत्येक युवा, बुजुर्ग, जवान, और तो और नन्हे बच्चो में भी है। वही युवा छात्र नेता सह समाज सेवी चंदन सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र की के अगुवाई में देश बहुत तरक्की किया है। आगे भी करते रहेंगे। मौके पर मुकेश कुमार, गोविंद कुमार, परशुराम, अखिलेश, जितेन्द्र, शुभम, सूरज, अमित, वैभव, रिंकू, निप्पू, सहित सैकड़ों भाजपा के स्थानीय युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।