प्रभात इंडिया न्यूज/डेस्क/ बिहार।(समीउल्लाह कासमी)
बगहा के नवागत एसडीएम गौरव कुमार के द्वारा प्रखंड बगहा दो अंतर्गत पी एच सी हरानाटांड़ का निरीक्षण किया .इस दौरान पीएचसी हरानाटांड़ के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बिना सूचना के पीएचसी से गायब मिले . जिस पर एस डी एम ने गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की है . एस डी एम ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से मांगे गए जवाब तलब में एसडीएम गौरव कुमार ने बताया कि उनके द्वारा शनिवार की दोपहर करीब 4 बजे पीएचसी हरानाटांड़ का निरीक्षण किया गया .इस दौरान पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा बिना सूचना के गायब मिले जिस कारण अस्पताल का प्रबंध पूरी तरह से अस्त व्यस्त दिखा . दवा एवं कंप्यूटर कक्ष समय से पहले बंद पाया गया . साथ ही साथ रोस्टर ड्यूटी के अनुसार चिकित्सक नहीं थे . जिससे पीएचसी के बेहतर ढंग से संचालन नहीं हो रहा था . मामले में एसडीएम ने पीएचसी प्रभारी से जवाब करते हुए सप्ष्टीकरण की मांग की है .