प्रभात इंडिया न्यूज़/अजय गुप्ता भीतहां
भितहा— भितहा पुलिस कुल 7 नशेड़ीओ को गिरफ्तार कर बगहा न्यायिक हिरासत में भेजा गया।जिसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि शनिवार के संध्या गस्ती में बिनही चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान शराबी उमेश मुखिया पिता कोलाई बीन, अवधेश मुखिया पिता रामायण बीन,दोनों ग्राम मुराडीह टांड़ चोकट महतो पिता बिरन महतो ग्राम जमुनिया,नुर आलम अंसारी पिता यासिन अंसारी,प्रदीप कुमार पिता किशोर बीन, अरविन्द चौधरी पिता हीरालाल चौधरी ग्राम रूपही टांड़ थाना भितहा और सुरेंद्र मद्धेशिया पिता नगीना मद्धेशिया थाना विशुनपुरा जिला कुशीनगर निवासी को नशे के हालत में गिरफ्तार किया गया । उक्त सभी लोगों पर भितहा कांड संख्या 113/24 दर्ज कर सभी नशेड़ीओ को बगहा कोर्ट भेजा गया।