पर्व त्यौहार को मनाने शांति व सौहार्दपूर्ण मनाने की अपील
ईद-मिलादुन्नबी एव विश्वकर्मा पुजा को लेकर शान्ति समिति कि बैठक
प्रभात इंडिया न्यूज़/अजय गुप्ता भीतहां- ईद मिलादुन्नबी व विश्वकर्मा पूजा को लेकर शनिवार थाना परिसर में शांति समिति कि बैठक आयोजित कि गयी ! बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष राकेश कुमार एव सीओ मनोरजन कुमार शुक्ला ने कि! थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि आपसी सौहार्द बनाए रखे उसके साथ ही त्यौहार मनाए! शांति व्यवस्था के लिए प्रशासन अकेले सब कुछ नही कर सकता है उसमे जन भागीदारी होनी चाहिए! शांति समिति कि बैठक में भाग लेने आए लोगों का धन्यवाद करते हुए थाना अध्यक्ष ने कहा की पर्व त्यौहार में शांति व्यवस्था बनाए रहे ! वही सीओ मनोरजन कुमार शुक्ला ने बताया कि 16 सितंबर को ईद मिलादुन्नबी है पर्व त्यौहार सांप्रदायिक सौहार्द में मनाए! जिला परिषद प्रतिनिधि सुशील शर्मा, मुखिया संजय यादव, पूर्व सरपंच संजय ठाकुर, मुखिया प्रतिनिधि मजहर आलम,पूर्व समिति प्रतिनिधि भूतु अंसारी, आजाद अंसारी जनप्रतिनिधि मजूद रहे