तीन लोगों पर कारण बताओ नोटीश
प्रभात इंडिया न्यूज़ लौरिया (प्रियतम कुमार)
प्रधानमंत्री आवास योजना में अवैध वसुली मामले में मुखिया द्वारा दिए आवेदन के मामले को लेकर बीडीओ संजीव कुमार ने गम्भीरता से लिया है। बीडीओ खुद गोनौली पंचायत में जाकर दर्जनों लाभूको से बात की तथा लेन देन के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि आवास योजना में लेनदेन तो नहीं हुआ है। लेकिन आवास सहायक के होते टोला सेवक को अटर्नी बनाकर आवास से सम्बंधित कार्य कराना यह एक गंभीर मामला है। उन्होंने प्रखंड के सभी आवास सहायकों को निर्देश दिया है कि वे स्वयं स्थल निरीक्षण करें। अटर्नी रखकर कार्य कराने पर कानुनी कार्रवाई होगी। इस मामले में उन्होंने आवास पर्यवेक्षक आवास सहायक और टोला सेवक पर कारण बताओ नोटीश जारी किया है।
बतादे कि प्रखंड के गोनौली डुमरा पंचायत की मुखिया सुनिता देवी ने पिछले माह में लौरिया बीडीओ संजीव कुमार को एक आवेदन देकर मुख्यमंत्री आवास योजना के सम्भावित लाभार्थियों से तीस हजार रुपया प्रति लाभार्थी वसुली का आरोप आवास पर्यवेक्षक सरोज कुमार पर लगाई गई थी। उन्होंने आवेदन में यह भी बताया था कि यह वसुली टोला सेवक दीपक रजक द्वारा किया जा रहा है। आवेदन में बताया गया था कि आवास सहायक रुपेश सिंह पंचायत में नहीं आते हैं और दीपक रजक को अटर्नी बनाकर कार्य कराते हैं। तथा हमारे पंचायत का डोंगल भी दीपक रजक के पास ही रहता है। इस मामले में बीडीओ ने संज्ञान लेते हुए खुद जांच करने पंचायत पहुंचे। उन्होंने बताया कि अवैध वसूली का मामला बेबुनियाद है। लेकिन टोला सेवक को अटर्नी बनाकर कार्य कराना यह सरासर गलत है। इसलिए तीन लोगों पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।