कैंप मोड में लंबित मामलों का कराएं निष्पादन।

प्राइवेट बैंक अभिरूचि लेते हुए पीएमईजीपी एवं पीएमएफएमई के आवेदकों को करें लाभान्वित।

सीडी रेसियो में पश्चिम चम्पारण जिले को और बेहतर प्रयास करने की आवश्यकता।

जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिलास्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिलास्तरीय समीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न।

पीएमईजीपी योजना के तहत प्रॉपर डॉक्यूमेंट जमा नहीं करने वाले आवेदकों को तुरंत सूचित करते हुए उन्हें लाभान्वित करने हेतु सकारात्मक पहल करने का निर्देश।

प्रभात इंडिया न्यूज़ बेतिया (सोनू भारद्वाज)। जिला पदाधिकारी, दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभाकक्ष में जिलास्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिलास्तरीय समीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुयी।

आज की बैठक में पूर्व की बैठक की कार्यवाही पुष्टि की गयी। इसके साथ ही आर-सेटी द्वारा किये जा रहे कार्य, प्रखंडस्तरीय बैंकर्स समिति, साख-जमा अनुपात, वार्षिक ऋण योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्न्नयन योजना, स्वयं सहायता समूह के अंतर्गत समूह गठन और वित्त पोषण, पीएम स्वनिधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, जन सुरक्षा योजना आदि की समीक्षा की गयी।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सीडी रेसियो में पश्चिम चम्पारण जिले को और बेहतर प्रयास करने की आवश्यकता है। जिन बैंकों का सीडी रेसियो अपेक्षाकृत कम है, वे अपना सीडी रेसियो बढ़ाने हेतु कारगर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि केनरा बैंक, पीएनबी, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक सहित अपेक्षाकृत कम उपलब्धि वाले बैंकों को विशेष ध्यान देना है।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं यथा पीएमईजीपी, पीएमएफएमई, एसएचजी आदि में सभी बैंकर्स ससमय टारगेट को एचिव करें। अपने-अपने बैंक का परफोरमेन्स बेहतर करें। उन्होंने निर्देश दिया कि लंबित मामलों का निष्पादन कैंप मोड में कराना सुनिश्चित करें। पीएमईजीपी योजना के तहत प्रॉपर डॉक्यूमेंट जमा नहीं करने वाले आवेदकों को तुरंत सूचित करें और उन्हें लाभान्वित करने हेतु सकारात्मक पहल करें। उन्होंने निर्देश दिया कि पीएमएफएमई योजना के लंबित मामलों का निष्पादन एक सप्ताह के अंदर कराना सुनिश्चित करें। प्राइवेट बैंक अभिरूचि लेते हुए पीएमईजीपी एवं पीएमएफएमई के आवेदकों को लाभान्वित करें।

उन्होंने नगर आयुक्त, नगर निगम, बेतिया सहित जिले के सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित कराना सुनिश्चित करें। इस हेतु बैंकर्स से समन्वय स्थापित कर अग्रतर कार्रवाई करें।

उप विकास आयुक्त ने कहा कि विभिन्न योजनाओं में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने हेतु बैंकर्स तत्परता के साथ कार्य करें। जिला प्रशासन बैंकर्स के साथ है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक 15 दिनों पर मैं स्वयं सभी योजनाओं के कार्य प्रगति की समीक्षा करूंगा। उन्होंने कहा कि आज की बैठक में कुछ बैकर्स अनुपस्थित हैं। अगली बैठक में सभी बैंकर्स की शत-प्रतिशत उपस्थिति होनी चाहिए।

समीक्षा के क्रम में निदेशक, आर-सेटी द्वारा बताया गया कि 01 अप्रैल से 30 जून तक प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 212 प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया है। दुधारू पशुपालन एवं वर्मी कम्पोस्ट निर्माण के लिए 84 प्रतिभागियों तथा बकरी पालन के लिए 128 प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया है।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, सुमित कुमार, नगर आयुक्त, नगर निगम, कुमार, वरीय उप समाहर्ता, एस प्रतीक, अग्रणी जिला प्रबंधक, सतीश कुमार सहित जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, डीपीएम, जीविका, डीडीएम, नाबार्ड, निदेशक, आर-सेटी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं बैंकर्स उपस्थित थे। साथ ही जिले के सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।

By प्रभात इंडिया न्यूज़

My name is Shashi Kumar, I am a news reporter and the owner of this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!