प्रभात इंडिया न्यूज़/पिंटू कुमार
चौतरवा।बगहा पुलीस जिला अंतर्गत मझौआ पंचायत में तीन दिवसीय कंस वध मेले के पूर्व भूमि पूजन अयोजन किया गया।मां जगदंबा के मंदिर में मझौआ पूजा सेवा समिति के द्धारा तीन दिवसीय कंस वध मेले का शुभ आरंभ किया गया। पंडित शिवपूजन पांडेय, व निधु चौबे के द्वारा बताया गया की मझौआ मेला प्रखंड बगहा एक अंतर्गत सु प्रसिद्ध मेला में से एक है। जी पूर्वजों के द्वारा पूर्व तीस वर्षो यह मेला का आयोजन किया जाता रहा है।वही मझौआ पूजा समिति के द्वारा बताया पर्व की परंपरागत मां जगदंबा के मन्दिर में भूमि पूजन कर ही मेला का अयोजन किया जाता हैं।इस मेले में हजारों की संख्या में भिड़ होती हैं। यह मेला गंडक नहर के किनारे लगता हैं।लेकीन मां की कृपा से आज तक किसी अनहोनी की घटना नहीं हुआ।