प्रभात इंडिया न्यूज़ बेतिया (सोनू भारद्वाज)भारतीय किसान संघ द्वारा किसान दिवस का आयोजन बलभद्र षष्ठी जो हलधर षष्ठी के रूप में भी जानी जाती है, भगवान बलभद्र के जन्मोत्सव को कृषक देवता की जन्मदिन को किसान दिवस के रूप में, राम जानकी मंदिर, उतरवारी पोखरा के ,विशालकाक्ष में मनाया गया। जिसमें जिले के तमाम प्रखंडों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जिला अध्यक्ष एवं सब के सहमति से अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक जितेंद्र प्रसाद ने अध्यक्षता की, तथा संचालन पूर्व वायु सैनिक मिसाइल इंजीनियर विजय कश्यप ने की।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद ने बोलते हुए कहा ,कि, आजादी से पूर्व निलहों ने और आज मिलहो ने किसानों को बुरी तरह से प्रताड़ित कर रखा है। किसानों को बिना इख का मूल्य घोषित हुए ही गना मिल में देना पड़ जाता है, मूल्य का भुगतान मिल की मर्जी पर निर्भर करता है, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट पर अभी तक सरकार ने किसानों के हित में लाभकारी मूल्य के संबंध में कोई कार्य प्रणाली जारी नहीं किया है । समस्याओं का निदान है, सदस्यता अभियान एवं चट्टानी एकता। सदस्यता अभियान के बाद,ग्राम समितियां एवं प्रखंड समितियां का गठन किया जाएगा।
जहां-जहां समितियां बनेगी वहां पर एक हेक्टेयर जमीन की उदाहरण स्वरूप खेती जीरो ट्रेलर से ,रवि फसल की बुवाई जापानी ट्रैक्टर कोवोटो द्वारा किया जाएगा, ऐसे 15 ब्लॉक में 15 हेक्टर जमीन की खेती कर कर ट्रैक्टर द्वारा उन्नत किसानों को प्रोत्साहित किया जाएगा।
संचालक, विजय कश्यप ने , बदहाली का कारण, उनका संगठित ना होना बताया। अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक तथा कार्यक्रम की अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद ने अन्य तमाम किसान संगठनों के राजनीतिक होने का परिणाम बताते हुए अपनी गैर राजनीतिक संगठन होना आज के युग में बहुत बड़ी बात है ,यह बताया, तथा सदस्यता अभियान पर जोर दिया।
एक बनेंगे ,नेक बनेंगे ।तथा हम सब संगठित रहेंगे । देश के हम भंडार भरेंगे, लेकिन कीमत पूरी लेंगे। कौन बनाता , हिंदुस्तान,
भारत का मजदूर किसान । इन उपरोक्त नारों के साथ भारतीय किसान संघ का जिला स्तरीय “किसान दिवस “एवं बलभद्र पूजन का कार्यक्रम प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुआ!
किसान दिवस का आयोजन में प्रमुख रूप से, मुखिया शिव शंकर यादव, संजीत सिंह, डिग्री कुशवाहा, कैलाशपति कुशवाहा, सुग्रीव पांडे ,किसान श्री से सम्मानित परशुराम सिंह, सुभाष प्रसाद, हैप्पी रोशन ,अमर सिंह जी तथा अखिलेश यादव बानूछापर से उपस्थित रहे । संत महात्मा भी पूरे जिले के हर प्रखंड से सदस्यता अभियान को महत्वपूर्ण समझते हुए , भरत बाबा जैतिया से एवं राम जानकी मंदिर के प्रमुख महंत तथा व्यवस्थापक कार्यक्रम में विशेष रूप से सम्मानित अतिथि रहे।।