स्वास्थय जांच कैंप का जायजा लेते प्रभारी डी एस
प्रभात इंडिया न्यूज़ बगहा (समीउल्लाह कासमी) सोमवार को प्रधानमंत्री मातृत्व स्वास्थ्य जांच के तहत शिविर लगाकर 70 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थय जांच किया गया .साथ ही चिकित्सक द्वारा महिलाओ के बेहतर स्वास्थ्य की सलाह देते हुए जचोप्रांत महिलाओ के बीच दावा का भी वितरण किया गया. अस्पताल प्रभारी उपाधीक्षक डॉ अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि स्वास्थय विभाग के द्वारा माह में 9 तारीख व 21 तारीख दो दिन अस्पताल में जच्चा बच्चा को स्वास्थ्य रहने की उद्देश्य से अस्पताल में निशुल्क जांच शिविर लगा कर गर्भवती महिलाओं की स्वास्थय जांच किया जाता है.इसी क्रम में सोमवार को स्वास्थय जांच कैंप में चिकित्सक डा बिधानंद पाल, डॉ पूजा कुमारी, डा रोकेया यास्मीन , डा अरुण कुमार, व स्वास्थय कर्मियों द्वारा महिलाओ की स्वास्थय जांच किया गया साथ ही आवश्यकतानुसार महिलाओ की सीबीसी एचआईवी सिफीलिस हेपेटाइटिस बी ब्लड ग्रुप ब्लड प्रेशर शुगर एवं पेशाब जांच किया गया एवं जांचों प्रांत दवा वितरण किया गया .वही प्रभारी उपाधीक्षक ने स्वयं उपस्थित रहकर शिविर निरीक्षण कर जायजा लिया . और मरीजों से उनका स्वास्थय की जानकारी ली.बता दे कि जांच शिविर में चिकित्सक समेत जी एन एम और स्वास्थ्य कर्मी इस कार्य में तत्परता से लग रहे .