प्रभात इंडिया न्यूज़/न्यूज़ डेस्क बिहार पिंटू कुमार
चौतरवा। बगहा पुलीस जिला अंतर्गत ग्राम मझौआ से चौतरवा पुलिस ने बीस लीटर चुलाई शराब के साथ शराब कारोबार में लिप्त एक महिला को गिरफ्तार किया है।प्रभारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान अन्तर्गत शराब करोबार में लिप्त मतिया देवी ग्राम मझौआ से गिरफ्तार कर लिया गया।जिसे शराब कारोबारियो में हड़कंप मचा हैं। उन्होंने बताया कि उक्त महिला कारोबारी के खिलाफ बिहार उत्पादन मधनिषेध अधिनियम के तहत चौतरवा थाना कांड संख्या 219/24 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में लेकर बगहा जेल भेज दीया गया।