प्रभात इंडिया न्यूज/डेस्क /बिहार। लौरिया (प्रियतम कुमार)|
रामनगर लौरिया मुख्य मार्ग में धोबनी मोड़ के समीप रविवार को दोपहर में दों बाइकों के आमने-सामने के भीडंत में दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने एवं जदयू के जिला सचिव ओजैर तनवीर ने दोनों घायलों को सीएचसी लौरिया पहुंचाया जहां पर डॉ रौशन कुमार ने घायलों का इलाज कर बेहतर इलाज हेतु गवर्मेंट हॉस्पिटल बेतिया रेफर कर दिया। घायलों की पहचान लौरिया थाना क्षेत्र के सिकटा देवराज गांव के मुख्तार खान के 55 वर्षीय पुत्र अरमान खान तथा नवलपुर थाना क्षेत्र के नवलपुर निवासी प्रमोद श्रीवास्तव के 26 वर्षीय पुत्र टुनु श्रीवास्तव के रूप में हुई है। सिकटा देवराज निवासी इस्लाम खान ने बताया कि अरमान खान लौरिया से बाजार कर अपने घर सिकटा देवराज लौट रहे थे। जैसे ही रामनगर लौरिया रोड़ में धोबनी मोड़ के पास पहुंचे की रामनगर के तरफ से आ रहे टुनु श्रीवास्तव के बाइक से आमने-सामने भीडंत हों गई। वहीं लौरिया थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि दोनों बाइकों को जप्त कर थाना लाया गया है। घायलों के परिजनों द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलते ही अग्रतर कार्यवाई की जाएगी।