प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क/बिहार।लौरिया ( प्रियतम कुमार)
बिहार राज्य आंगनबाडी कर्मचारी युनियन के बैनर तले शनिवार को लौरिया प्रखंड परिसर में आंगनबाडी सेविकाओं की एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सेविका शारदा देवी ने की। अध्यक्षता करते हुए बताया कि विभाग के आदेशानुसार सभी कार्य मोबाईल से ही करना है। लाभूक का आधार वेरीफिकेशन, मोबाइल भेरीफिकेशन करना है। वही विभाग द्वारा दिया गया मोबाइल खराब हो जाने से विभागीय कार्य करने में भारी दिक्कतों का सामान करना पड़ रहा है। विभागीय कार्य करने के लिए सेविका अपने परिवार के किसी अन्य सदस्यों से मोबाइल लेकर उससे अपना कार्य करती हैं। लाभुक सेविका को जो मोबाइल नम्बर दिए हैं वे अधिकांश बंद रहता हैं या मोबाइल लेकर बाहर रहते हैं। इस तरह सेविकाओं को काम करने में काफी दिक्कतें होती है। वहीं मुख्य संरक्षक राजा श्रीवास्तव ने बतया कि सेविकाओं को जो मोबाइल विभाग द्वारा दिया गया है वह खराब हो गया है। उन्होंने खराब मोबइल को विभाग में जमा कराने का निर्णय लिया। वहीं सेविका संघ की प्रखंड अध्यक्ष कुमारी सुधा ने नए सीडीपीओ के प्रखंड में स्थायी रुप से पदस्थापित होने पर हर्ष ब्यक्त किया। उन्होंने नए सीडीपीओ से विभाग द्वार नया मोबाइल खरीदने के लिए पैसा खाता में भेजने का अनुरोध किया। यह भी माँग की कि जबतक सेविकाओं के पास नया मोबाइल नहीं आ जाता है तब तक सेविकाओं पर कोई दण्डात्मक कारवाई नही किया जाय। सभा को युवा नेता राजकुमार ठाकुर उर्फ राजु ठाकुर ने भी हर कदम पर सेविकाओं के साथ रहने का अश्वासन दिया। मौके पर मीरा देवी ,कांती देवी ,बबिता देवी, राजश्री देवी, प्रियंका देवी, इन्दिरा देवी, मेनका पाण्डेय, सुन्दरम देवी ,सहित दर्जनों सेविकाएं उपस्थित रही।