प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क/बिहार।बेतिया (सोनू भारद्वाज)
भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा पश्चिम चम्पारण, बेतिया के प्रबंध समिति सदस्य रवीन्द्र कुमार शर्मा को भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, बिहार राज्य शाखा, पटना के लिये ‘मैगजीन पब्लिशिंग कमिटी’ का को-कन्वेनर नियुक्ति किया गया है।
अपनी नियुक्ति पर रवीन्द्र कुमार शर्मा ने भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी बिहार शाखा के चेयरमैन डॉ. विनय बहादुर सिन्हा तथा स्टेट मैनेजिंग कमिटी के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों के प्रति आभार जताते हुए कहा है कि जो जिम्मेवारी मुझे सौंपी गई है उसे वह पूरी निष्ठा से निभाएंगे। श्री शर्मा ने बताया कि इस कमिटी की पहली प्राथमिकता भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी राज्य शाखा, पटना की ओर से वार्षिक पत्रिका निकालने की होगी, जिसमें बिहार के सभी जिलों के रेड क्रॉस सोसाइटी की प्रमुख गतिविधियां भी शामिल की जाएंगी।